22 22 22 22 22 2
दिल का लगना बेहद मुश्किल होता है
किस्मत से ही मौका हासिल होता है
जितनी भी कोशिश करके तुम पिघला लो
पत्थर दिल तो बस पत्थर दिल होता है
फिरते हैं आवारा सड़कों पर आशिक
ये किस्सा हर महफिल महफिल होता है
उससे कह पाता तो कबका कह देता
दिक्कत है हर आशिक बुझदिल होता है
जिसको अपने राज़ बताकर रखते हैं
अक्सर वो ही अपना कातिल होता है
कविराज तरुण
No comments:
Post a Comment