फिर किसी से दिल लगाना हाँ यही अच्छा रहेगा
काटना मुश्किल है रातें खैर ये मेरे लिए है
तुम हमेशा मुस्कुराना हाँ यही अच्छा रहेगा
पूछ लेगा कोई तुमसे मेरे बारे में कभी जब
सरफिरा था ये बताना हाँ यही अच्छा रहेगा
दो गुजरे साथ तेरे दो गुजारेंगे तेरे बिन
चार दिन का है ठिकाना हाँ यही अच्छा रहेगा
उसकी तस्वीरें हटा दो फोन से अपने 'तरुण' अब
देख लेगा ये ज़माना हाँ यही अच्छा रहेगा
No comments:
Post a Comment