Tuesday, 16 July 2013

SMS को ही तार समझना

SMS को ही तार समझना ...
इसे ही मेरा प्यार समझना ...
VEDIO CALL बड़ी महंगी है ...
आ जाये कभी तो आभार समझना ...
वैसे तो INTERNET PACK डला है ...
हम LIVE CHAT कर सकते हैं ...
बिना मिले ही WHATSAPP पे हम ...
घंटो DATE कर सकते हैं ...
MISSCALL करें जब एक दफा हम ...
समझ लेना याद तुम्हारी आती है ...
दो बार करू मै तो SIMPLE है ...
तू दिया और हम बाती हैं ...
और बार बार अगर करता हूँ ...
तो समझ लेना BALANCE नहीं कुछ बाकी है ...
दो बातें लिखकर भेजूंगा...
तुम दो को चार समझना  ...
कभी कभी SMILEY से ही ...
तुम मेरे मन के उदगार समझना  ...
SMS को ही तार समझना ...
इसे ही मेरा प्यार समझना ...

--- कविराज तरुण

No comments:

Post a Comment