जिंदगी का फलसफा दोहराने से पहले
याद आओगे बहुत याद आने से पहले
ये गलियां ये सड़कें बुलाएंगी तुमको
देख लेना इन्हें भूल जाने से पहले
दिल का क्या है कहीं न कहीं तो लगेगा
याद रखना हमें दिल लगाने से पहले
मुस्कुराता हुआ एक चेहरा यहाँ है
सोच लेना यही मुस्कुराने से पहले
हाथ रखना जरूरी है सीने पे अपने
बातें यहाँ की सुनाने से पहले
Wah
ReplyDeleteNice...👌
ReplyDelete