पुरानी बातें हैं वो इश्क मोहब्बत वाली
लड़का था पागल लड़की भोली भाली
एक दूसरे में उनकी जान बसा करती थी
जैसे फूलों की बगिया बगिया का माली
उनके बारे में लोग उड़ाते थे अफवाह
हर एक की नजर थी उन पर सवाली
दुनिया को उनसे दिक्कत थी इतनी
के हर कोई देता था उनको ही गाली
जमाना था दुश्मन घरवाले रुसवा
फिर क्या था दोनों ने आग लगा ली
No comments:
Post a Comment