Sunday 19 April 2020

गीत - मधुबन

मै तेरे मधुबन में आके , बाहर जाना भूल गया
ऐसा मुझको स्वाद चढ़ा है , पीना खाना भूल गया

राधा को प्रभु गिरिधर नागर , सीता को प्रभु राम मिले
मैंने देखा जबसे तुमको , मुझको चारों धाम मिले

प्रेम हृदय मे संचित करके , दर्द पुराना भूल गया
मै तेरे मधुबन में आके , बाहर जाना भूल गया

तू शीतल है तू निर्मल है , तू कोमल बनफूल सखे
मै भँवरा हूँ रज का प्यासा , दे दो अपनी धूल सखे

ऐसा मधुरस तुमने बाँटा , पंख चलाना भूल गया
मै तेरे मधुबन में आके , बाहर जाना भूल गया

वृक्ष लता के नख से सिर तक , आकर्षण का द्वार मिला
मै विस्मित हूँ पाकर तुमको , जीवन को अब प्यार मिला

अनुरागी हो प्रीत-कमल से , ठौर ठिकाना भूल गया
मै तेरे मधुबन में आके , बाहर जाना भूल गया


कविराज तरुण

No comments:

Post a Comment