Sunday 15 February 2015

पाक की हार

ईंट ईंट जोड़कर जो बने उसे मकान कहते हैं ।
जो अदभुत और अनोखा हो उसे विज्ञान कहते हैं ।
जो दुनिया जीत ले उसे सिकंदर महान कहते हैं ।
और हारे हुए मुल्क को पकिस्तान कहते हैं ।
जहाँ मुर्दों की भीड़ हो उसे शमशान कहते हैं ।
जो गुड़ से भी मीठा हो उसे मिष्ठान कहते हैं ।
जिसकी चाहत हो एक अरसे से उसे अरमान कहते हैं ।
और हारे हुए मुल्क को पकिस्तान कहते हैं ।
आशा की किरण जो दिल में जगाये उसे भगवान् कहते हैं ।
जो किसी प्रहर घर चला आये उसे मेहमान कहते हैं ।
बारम्बार जीत का जो परचम लहराये उसे हिन्दुस्तान कहते हैं ।
और हारे हुए मुल्क को पकिस्तान कहते हैं ।

कविराज तरुण