उपहार
स्नेह की कोमल छाँव में बीते हर एक प्रहर से,
कामना है - आपके जीवन को नित मिलता रहे उपहार।
माँ की ममता, पिता का भरोसा,
भाई का संबल, बहन की हँसी, मित्रों का साथ
आपको मिलता रहे, इन रिश्तों में छुपा हुआ प्यार ।
प्रेम का आशीष का — न कोई मोल है, न कोई शर्त,
हृदय की गहराईयों से निकलता ये है एक मधुर स्वर।
जो आपको देता रहे उम्मीदों की रौशनी,
हाथ थाम कर कहता रहे कि — "आप अकेले नहीं।"
स्वास्थ्य आपका उत्तम हो और जीवन हो आसान,
हर स्वास में खुशियाँ छेड़े, जीवन का मधुर गान।
कदम कदम पर होता रहे, दुआओं का असर,
चित्त चन्दन-सा शीतल, भाल सूरज-सा प्रखर।
प्रकृति के अनगिनत तोहफ़े, आपका यशगान करें
नीला अम्बर, बहती नदियाँ, आपका सम्मान करें
पर्वतों की चुप्पी में शांति का संगीत बनें आप
बारिश की बूँदों में धरती की प्रीत बनें आप
हर ऋतु हर दिशा आपका श्रृंगार करे
पशु, पक्षी, जीव, जगत आपका सत्कार करे
प्रत्येक सुबह एक नई शुरुआत हो
प्रत्येक साँझ की मधुर विदाई हो
कर्म की नई अवधारणा गढ़ो आप
धर्म में व्याप्त सदभावना धरो आप
और प्रभु की अनंत करुणा का मिले आपको आगार
कामना है - आपके जीवन को नित मिलता रहे उपहार।
उपहार न केवल वस्तुएँ हैं,
ये भावना हैं, ये संवाद हैं।
हर दिन, हर पल, हर व्यक्ति,
अगर प्रेम से देखा जाए —
तो स्वयं एक सुंदर उपहार हैं।