Friday 6 March 2020

अलंकार

दिव्यता का भव्यता का ये सहज प्रचार है
ये अलंकार है ये अलंकार है

भीड़ आई है तमस की सामने तो डर है क्या
सूर्य के हैं पुत्र सारे देह में दिया छुपा

शून्य से शिखर का ये सामरिक विचार है
ये अलंकार है ये अलंकार है

रंग लेके हाथ से ही छाप छोड़ने लगे
पृष्ठ था सपाट वृत्त-चाप छोड़ने लगे
दृश्य को बना अतुल विलाप छोड़ने लगे
ठंड में जमी कलम पे ताप छोड़ने लगे

आधुनिक प्रवेष का ये सौम्य सा सुधार है
ये अलंकार है ये अलंकार है

कविराज तरुण

No comments:

Post a Comment