मुझको अपने बैंक की किताब दीजिये
प्रक़्यूजिट पर टैक्स का हिसाब दीजिये
ब्रांच ब्रांच ज़ख़्मी ये फज़ाएं हो गईं
बोझ तले सारी इच्छाएं हो गईं
धीरे धीरे जेब पर सदाएं हो गईं
कोई तो रिलीफ का ख़िताब दीजिये
प्रक़्यूजिट पर टैक्स का हिसाब दीजिये
मुझको अपने बैंक की किताब दीजिये
प्रक़्यूजिट पर टैक्स का हिसाब दीजिये
बैठे बैठे लोग हम गरीब हो गए
हाल चाल ढाल सब अजीब हो गए
यानी हम मौत के करीब हो गए
दूर अपने चेहरे से नकाब कीजिये
प्रक़्यूजिट पर टैक्स का हिसाब दीजिये
मुझको अपने बैंक की किताब दीजिये
प्रक़्यूजिट पर टैक्स का हिसाब दीजिये
आप भला कैसे पी एल आई खा गए
दूध सारा बेच के मलाई खा गए
आप तो हमारी ही कमाई खा गए
लीज़ वाले टैक्स का जवाब दीजिये
प्रक़्यूजिट पर टैक्स का हिसाब दीजिये
मुझको अपने बैंक की किताब दीजिये
प्रक़्यूजिट पर टैक्स का हिसाब दीजिये
स्टॉफ धीरे धीरे देखो कम हो गए
क्लर्क तो जैसे सारे ख़तम हो गए
यानी बिना हाथ के ही हम हो गए
फाइव डे की बैंकिंग जनाब दीजिये
प्रक़्यूजिट पर टैक्स का हिसाब दीजिये
मुझको अपने बैंक की किताब दीजिये
प्रक़्यूजिट पर टैक्स का हिसाब दीजिये
No comments:
Post a Comment