Friday, 12 September 2025

आप तो रहने ही दीजिये

दिल का हिसाब आप तो रहने ही दीजिये
अच्छा ख़राब आप तो रहने ही दीजिये

जो पी चुका हो आप के आँखों से जाम को 
उसको शराब आप तो रहने ही दीजिये

मै जानता हूँ आप को बेहद करीब से 
मुंह पर नकाब आप तो रहने ही दीजिये

पढ़ लिख के उम्र बीती है मेरी किताब में
फिर से किताब आप तो रहने ही दीजिये

जो दिल में था वो आपकी आँखों में आ गया 
अब ये गुलाब आप तो रहने ही दीजिये

मालूम है कि आपकी कितनी मजाल है 
सुनिये जनाब आप तो रहने ही दीजिये

लो एक तो बे-आबरू महफिल में आ गए 
उसपर ख़िताब आप तो रहने ही दीजिये

जब आस्तीन में छुपे किरदार हैं 'तरुण'
तो इंकलाब आप तो रहने ही दीजिये

No comments:

Post a Comment