अच्छा ख़राब आप तो रहने ही दीजिये
जो पी चुका हो आप के आँखों से जाम को
उसको शराब आप तो रहने ही दीजिये
मै जानता हूँ आप को बेहद करीब से
मुंह पर नकाब आप तो रहने ही दीजिये
पढ़ लिख के उम्र बीती है मेरी किताब में
फिर से किताब आप तो रहने ही दीजिये
जो दिल में था वो आपकी आँखों में आ गया
अब ये गुलाब आप तो रहने ही दीजिये
मालूम है कि आपकी कितनी मजाल है
सुनिये जनाब आप तो रहने ही दीजिये
लो एक तो बे-आबरू महफिल में आ गए
उसपर ख़िताब आप तो रहने ही दीजिये
जब आस्तीन में छुपे किरदार हैं 'तरुण'
तो इंकलाब आप तो रहने ही दीजिये
No comments:
Post a Comment