Saturday 30 April 2016

लखनवी पहचान

बड़ी अदब से आदाब करना
नज़ाकत से हर ख्वाब भरना
लफ्ज़ हििंदी के उर्दू ज़ुबानी
है शराफ़त की जिसमे निशानी
ये शहर ज़नाब तहजीबो का है
इसका हर रिवाज़ तमीजों का है
इसकी विरासत मे मोहब्बत पनहगार है
जंग-ए-आज़ादी में ये मददगार है
सहेज़ रखा है इसने कला का खज़ाना
लज़ीज़ है यहाँ की हर थाली का खाना
राजनीति ने सदा इसको दिल मे बसाया
अटल राज से लेकर यादव की माया
शुकून का आलम है उम्मीदों का असर है
हर मज़हब साथ चलते हैं ऐसा शहर है
रुपहले पर्दे ने नवाज़ी है इसकी फिदरत
इसकी मिट्टी से है हर शायरी को मोहब्बत
नवाबो की शानोशौकत उमराव की जान
लखनऊ है सभ्यता की अज़ब पहचान

कविराज तरुण

No comments:

Post a Comment