Wednesday 18 May 2016

राष्ट्र स्वाभिमान

राष्ट्र स्वाभिमान

वृस्तृत गरल के प्रबन्ध हो गए ।
रणबांकुर धरा पर आज चंद हो गए ।
कैसे बजेगी विजय की धुनि ।
छूते ही तार खंड खंड हो गए ।

मंद पद गया माँ  भारती का गान ।
कटघरे में खड़ा हुआ है स्वाभिमान ।
दाग लगने लगे शत्रु जगने लगे ।
ध्वज गिरा के कपूत आज हँसने लगे ।

कल जो चौहान थे जयचंद हो गए ।
भ्रमित चेहरों के सर्वनेत्र बंद हो गए ।
दिल के छाले तरुण मात्र छंद हो गए ।
रणबांकुर धरा पर आज चंद हो गए ।

✍🏻 कविराज तरुण

No comments:

Post a Comment