ये शहरे लखनऊ है
ज़रा एहतराम करिये
बाहों में इसको भरके
खुशियां तमाम करिये
हिंदी से ये बना है
उर्दू मे ये खिला है
लफ्ज़ो में है सलीखा
यहाँ प्यार सिलसिला है
आके ज़रा यहाँ पर
मदहोश शाम करिये
ये शहरे लखनऊ है
ज़रा एहतराम करिये
बोली है अवधी मीठी
लब पर बसा है 'भईया'
आँखों में इसकी खोजो
भूला हुआ भुलईया
मुख़्तार है हुसन का
'हज़रत महल' नज़ारा
गोमती के तट पर
प्रेमी युगल किनारा
'उमराव' की है महफ़िल
झुककर सलाम करिये
ये शहरे लखनऊ है
ज़रा एहतराम करिये
अंदाजे हो बयां या
अल्फ़ाजे गुफ्तगू हो
अहदे अदब की ख़्वाहिश
चैनो-अमन की आरजू हो
शामें रूहानी 'गंजिंग'
सुबहे रूमानी कर लो
नवाबी शहर मे तुमभी
ज़रा ताज-पोशी कर लो
रंगीन है शहर ये
कुछ इंतजाम करिये
ये शहरे लखनऊ है
ज़रा एहतराम करिये
कविराज तरुण
No comments:
Post a Comment