खंडित इंसान
मुझको मेरा पर्याय दो
ज्ञान नही तो राय दो
खंडित वर्गित बंटा हूँ कबसे
इतिहास का वो अध्याय दो
पहले धर्म की धार चली
जाति चली नर नारि चली
उम्र का फिर व्यवधान मिला
काले गोरे का ज्ञान मिला
जो धनी है उसको मान मिला
खाली को अपमान मिला
जो बंट न सका हैवानो से
उसे क्षेत्रवाद का पैगाम मिला
दे सको तो ऐसा न्याय दो
भाषा से मुक्त संप्रदाय दो
इंसानो का अभिप्राय दो
मुझको मेरा पर्याय दो
कविराज तरुण
No comments:
Post a Comment