२१२ २१२ २१२ २१२
भाव जो हों प्रबल जीत ही जीत है ।
राह का शूल भी मीत ही मीत है ।।
कल्पना शक्ति का रूप यों है अगम ।
रेत पर बारिशों की चली रीत है ।।
कोशिशों से मिले लक्ष्य के सब निशां ।
ऊष्ण के बाद आती लहर शीत है ।।
जो स्वयं का नही सर्व का हो गया ।
जिंदगी ये सरस बन गई गीत है ।।
जब चला वीर वो सिंह की गर्जना ।
सामने भय हुआ आज भयभीत है ।।
मोम सा है हृदय अंग है लौह सा ।
भारती के लिये प्रीत ही प्रीत है ।।
*कविराज तरूण 'सक्षम'*
No comments:
Post a Comment