1222 1222 122
चलो चल दे बहारों में कसम से ।
हो' अपना घर सितारों में कसम से ।।
नही वो बात आती है अकेले ।
मुहब्बत के दुआरों में कसम से ।।
तपिश हो साँस में औ रूह प्यासी ।
मज़ा है तब शरारों में कसम से ।।
बता कर दिल्लगी की है तो' क्या है ।
समझ लेना इशारों में कसम से ।।
तुम्हे मालूम पड़ जाये हक़ीक़त ।
ज़रा देखो दरारों में कसम से ।।
भँवर के बीच आओ और जानो ।
नही मोती किनारों में कसम से ।।
तरुण तेरी ख़बर मिलती नही कुछ ।
चुना है किन दिवारों में कसम से ।।
कविराज तरुण 'सक्षम'
No comments:
Post a Comment