Thursday 15 June 2017

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ

तवे पे आधी जली रोटियां
कुछ मुझ जैसा लिबास रखती हैं
बेटी के नाम पर जब छिन जाती है कोख
वो माँ उम्रभर इसका हिसाब रखती है

पति की इज्ज़त भी तब
टूटकर तार तार हो जाती है
जब अपनी रूह के टुकड़े से
एक माँ कभी मिल नही पाती है

शायद वो बोलती नही ये सोचकर
मेरी क़िस्मत को यही मंजूर था
या चुप हो जाती है ये मानकर
समाज का शायद यही दस्तूर था

पर ताज्जुब तो तब होता है
जब एक माँ ने दूसरी माँ की बेटी मारी
डुबाया खुद ही वजूद खुद का
मालूम तो होगा उसे वो भी है एक नारी

जाने जहन में कैसे
ऐसा पाप निकल के आता है
बच्चे को दो नज़र से देखने वाला
आखिर बाप ही क्यों बन पाता है

जरूरी है ऐसी सोच को
पैदा होने से पहले ही दफनायें
बेटी कई गुना बेहतर हैं बेटों से
आओ बेटी बचायें बेटी पढ़ायें

कविराज तरुण सक्षम
साहित्य संगम संस्थान

No comments:

Post a Comment