2122 2122 212
प्यार के किस्से सजाकर देखिये ।
गैर को अपना बनाकर देखिये ।।
बात इतनी सी गुजारिश मै करूँ ।
दिल मे' इक दीपक जलाकर देखिये ।।
वो ख़फ़ा हो जाये तो फिर गम नही ।
सामने से मुस्कुराकर देखिये ।।
कुछ भरोसा भाग्य पर होने लगे ।
हाथ दुश्मन से मिलाकर देखिये ।।
ताज कोई भी बना लेता मगर ।
पत्थरों को खुद उठाकर देखिये ।।
शायरी से बात भी हो जायेगी ।
लफ्ज़ से मोती चुराकर देखिये ।।
दाम इज्जत का नही लग पायेगा ।
हो सके तो अब कमाकर देखिये ।।
चल तरुण अब दर्द पे लिखना भी' क्या ।
है दवा तो फिर खिलाकर देखिये ।।
कविराज तरुण 'सक्षम'
No comments:
Post a Comment